उत्तर प्रदेश बहराइच थाना खैरी घाट में मु0अ0सं0 - 242/2020 धारा 60 ( 2 ) Ex . Act . & 272 IPC थाना खैरीघाट जनपद बहराइच दिनांक घटना -20.07.2020 समय 22.05 बजे दिनांक सूचना-20.07.2020 समय 23.21 बजे घटनास्थल- बहदग्राम भकुरहा ( मनीराम पण्डित की बगिया ) थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच विवरण पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के आदेश अनुपालन में , अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक व पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त मय 200 ली 0 अपमिश्रित शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1. विनोद पुत्र रामगोपाल पटेल निवासी भकुरहा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 2. अल्लू उर्फ सरल्लू पुत्र मुन्शी कान्दू निवासी भकुरहा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच । बरामदगी 1. 200 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब 2. शराब बनाने के उपकरण 3. एक मोटर साइकिल TVS स्पोर्ट UP 40 AP 2455 4. एक पम्पिंग सेट ( अतुल मार्का ) 5.100 मीटर पाइप 6. 10 किग्रा 0 यूरिया 7.02 किग्रा ० नौसादर वाँछित अभियुक्तगण 1. देशराज पुत्र झुर्रा नि 0 लोधनपुरवा दा 0 खैराकलां थाना नानपारा बहराइच
2. लाल बहादुर पुत्र अज्ञात नि 0 लोधनपुरवा दा 0 खैराकलां थाना नानपारा बहराइच 3. मनीराम पण्डित पुत्र रामशरन पाठक नि ० भकुरहा दा 0 बसन्तापुर थाना खैरीघाट बहराइच 4. रमेश पुत्र रामगोपाल नि 0 भकुरहा दा 0 बसन्तापुर थाना खैरीघाट बहराइच 5. राजू पुत्र रामफेरन वर्मा नि ० भकुरहा दा 0 बसन्तापुर थाना खैरीघाट बहराइच पुलिस टीम 1. SHO पंकज कुमार सिंह थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच 2. व 0 उ 0 नि 0 अशोक कुमार थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच
3. उ 0 नि 0 राजेश कुमार थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच 4. हे 0 का 0 राम प्रवेश पाण्डेय थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच 5. का 0 अमित कुमार मौर्या थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच 6. का 0 शुभम सिंह राठौर थाना खैरीघाट जनपद - बहराइच 7. का 0 अमरजीत यादव थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 8. का 0 दीपक मौर्या थाना खैरीघाट जनपद- बहराइच
9. का 0 अम्बर शुक्ला थाना खैरीघाट- बहराइच
अपनी खुद की न्यूज़ वेबसाइट बनवाई 50% OFF संपर्क करें बहुत ही कम पैसे में WhatsApp करें
+91-9450123326 पर
ऑफर जल्दी करें:
advertise
0 Comment:
Post a Comment