बहराइच। ट्रैक्टर खरीदने शहर जा रहे पिता व उसके दो पुत्रों की दिवाली की संध्या पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इस भयानक सड़क हादसे की वीडियो दिल दहलाने वाली है। हादसे में मौके पर ही पिता व एक पुत्र की मौत हो गई जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।
सूचना के अनुसार मृतक कैसरगंज के रहने वाले थे और आज शाम बहराइच जा रहे थे। बहराइच शहर से पहले गोलवाघाट पुल के पास बस को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।
अपनी खुद की न्यूज़ वेबसाइट बनवाई 50% OFF संपर्क करें बहुत ही कम पैसे में WhatsApp करें
+91-9450123326 पर
ऑफर जल्दी करें:
advertise
0 Comment:
Post a Comment