बहराइच जनपद के विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत शेखदहीर का है पुरा मामला जहाँ ग्रामीणों ने सिक्रेटरी रामकुमार के ऊपर चालीस हजार रूपये रिश्वत के तौर पर मागंने का आरोप लगाया है और रिश्वत की रकम न पुरा कर पाने पर सिक्रेटरी रामकुमार ने हम लोगों के नाम लिस्ट से काट दिया है।
वहीं रामचन्द्र, रेखा देवी,विनोद तिवारी ने बताया की हम लोगों के नाम आवास लिस्ट में कई बार आया है लेकिन भ्रष्ट सिक्रेटरी की डिमांड पुरी न कर सके इसलिये हम लोगों के नाम लिस्ट से काट दिया है जिससे हम फूस के मकान में रहने को विवश है।
और जिनके मकान पक्के बने है और उनको आवास दे दिया है वहीं ग्राम प्रधान रमजान अली से बात करने पर बताया की इन लोगों के नाम कई बार हमने भेजा है पर लिस्ट में नाम आने पर सिक्रेटरी इन लोगों से पैसे का डिमांड करते है और इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सिक्रेटरी को पैसा दे नहीं पाते है और सिक्रेटरी नाम काट देते है इसमें मेरा कोई रोल नहीं है और हम भी सिक्रेटरी कुछ ज्यादा वोले तो तरह तरह की धमकियां देते है।
अपनी खुद की न्यूज़ वेबसाइट बनवाई 50% OFF संपर्क करें बहुत ही कम पैसे में WhatsApp करें
+91-9450123326 पर
ऑफर जल्दी करें:
advertise
0 Comment:
Post a Comment