संवाददाता राहुल गुप्ता
भारत हमेशा ही हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देता रहा है l आज फिर एक बार जनपद श्रावस्ती के तुलसीपुर के राम जानकी मंदिर दुर्गा पूजा स्थल पर यह नजारा देखने को मिला , जहाँ पर पूर्व विधायक माo मोo हाजी रमजान जी पधारकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एकता को मजबूती प्रदान की है l दुर्गा पूजा को अपनी तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान किया और विकास मार्ग पर सदा अग्रसर रहने का आशीर्वाद भी प्राप्त किया l इस मौके पर सुरेश कौशल , गुलशन , अर्पित तिवारी , रवि , रमेश सहित अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहेंl
अपनी खुद की न्यूज़ वेबसाइट बनवाई 50% OFF संपर्क करें बहुत ही कम पैसे में WhatsApp करें
+91-9450123326 पर
ऑफर जल्दी करें:
advertise
0 Comment:
Post a Comment